Friday, July 10, 2020

ये गलती करेंगे तो इनवैलिड हो जाएगा आपका आधार कार्ड

15:30 10/07/2020:
लोग अपने आधार कार्ड को सुरक्षित रखने के मकसद से उसका लैमिनेशन करवा लेते हैं। बहुत से लोग आधार कार्ड का प्लास्टिक कार्ड भी बनवा लेते हैं, जो दिखने में बिल्कुल किसी पैन कार्ड जैसा नजर आता है। अगर आपने भी अपने आधार कार्ड का लैमिनेशन करवाया है या फिर प्लास्टिक कार्ड बनवाया है तो इनवैलिड हो जाएगा आपका आधार कार्ड।
---
मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनियां देश में निचले तबके द्वारा उपयोग में लाए जाने वाले फीचर फोनों को स्मार्टफोन से बदलने की एक योजना पर काम कर रही हैं।
---
कपड़ों के लिए अमेरिका के राष्ट्रपतियों की पहली पसंद रही 200 साल की कंपनी बूक्स ब्रदर्स (Brooks Brothers) दिवालिया हो गई है। ब्रूक्स ब्रदर्स की स्थापना

न्यूयॉर्क में 1818 में हुई थी। अब्राहम लिंकन की 1865 में जब हत्या हुई थी, उस समय उन्होंने ब्रूक्स ब्रदर्स का ही कोट पहना हुआ था।
---
देश में कोरोना से मरने वालों में 30 से 44 साल और 45 से 59 साल के बीच के लोगों की तादाद 43 प्रतिशत है जबकि 47 प्रतिशत लोगों की उम्र 60 साल से कम

है। भारत में 45 साल से ज्यादा कम उम्र वालों के लिए कोरोना ज्यादा खतरनाक साबित हो रहा है।
---
सरकार देश में 300 से ज्यादा ऐप के माध्यम से नागरिक सुविधाएं पहुंचा रही है।
---
देश में करीब 45 करोड़ लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं।
---
2022 तक देश में कुल 82.9 करोड़ स्मार्टफोन होने का अनुमान जताया गया है। यह करीब देश की 60 प्रतिशत आबादी के बराबर है।
---
देश भर में लागू लॉकडाउन के कारण नौ प्रमुख शहरों में मकानों की बिक्री 67 प्रतिशत घटकर 21,294 इकाई रह गई। जो एक साल पहले की अवधि में 64,378 इकाई

थी।

No comments:

Post a Comment