Saturday, April 25, 2020

કોરોનાથી બચવા ભારતીય પરંપરાગત ચિકિત્સા પધ્ધતિ

રોગ પ્રતિકારક શક્તિવર્ધક ઘરગથ્થુ ઉપચારો

કોરોના સંક્રમણથી બચવા ભારતીય પરંપરાગત ચિકિત્સા પધ્ધતિ અપનાવવામાં આવી રહી છે અને તે ખૂબ કારગત સાબિત થઈ રહી છે. શરીરની રોગપ્રતિકારક શક્તિ વધારવા ઘરગથ્થુ ઉપચારો તથા આયુર્વેદ અને હોમીયોપેથી દવાઓને વધુને વધુ નાગરિકો પ્રાથમિકતા આપી રહ્યા છે. કોરોના સંક્રમિત દર્દીઓના સંપર્કમાં આવેલા વ્યક્તિઓ કે જેમને કવોરંટાઇન કરાયેલા છે તે પૈકી ૯૧,૩૪૧ વ્યકિતઓએ આયુર્વેદ - હોમીયોપેથી ઉપચાર પદ્ધતિ અપનાવી છે. આશ્ચર્યજનક બાબત એ છે કે કવોરંટાઇન વ્યક્તિઓમાં જે ૯૧,૩૪૧ લોકોએ આયુર્વેદ - હોમીયોપેથી ઉપચાર પદ્ધતિ અપનાવી હતી તે પૈકી માત્ર ૧૫ દર્દીઓના જ રીપોર્ટ પોઝીટીવ આવ્યા છે, જે તમામ ૧૫ દર્દીઓએ ત્રણ દિવસથી પણ ઓછો સમય આ રોગ પ્રતિકારક શક્તિવર્ધક દવાઓનું સેવન કર્યું હતું.
Watch "#AyurvedaFightsCorona" on YouTube

Friday, April 24, 2020

ये भारत है

ये भारत है
सीधा है सच्चा है कुछ कर गुजरने का जज्बा है
जितना है वो काफी है,जो है वो ही पर्याप्त है
संकट कोई भी या वक्त कैसा भी जब सामने आए
हमारे जज्बे से न लड़ पाए
ये भारत है
जिसके लिए ह्रदय भावनाओं से ओतप्रोत हो जाता है लेकिन
जिसकी व्याख्या के लिए शब्दकोष के शब्द कम पड़ जाते हैं
परिभाषाएँ संकीर्ण प्रतीत होने लगती हैं लेकिन
संभावनाएं असीमित दिखने लगती हैं
ये भारत है
अनेकों उम्मीदों को जगाता 
असंख्य आशा की किरणें दिखाता
ये भारत है
- डॉ नीलम महेंद्र



Thursday, April 23, 2020

માણસને પોતાની આસપાસ જેવું વાતાવરણ મળે તેના આધારે તેનું વ્યક્તિત્વ તૈયાર થાય છે. આજની આપણી સિસ્ટમમાં વ્યક્તિત્વ કઈ રીતે હણાયું છે તેનું કારણ ક્યાંકના ક્યાંક આજના સંસ્કારો છે.


કોરોના વાયરસે ફરી ઉથલો માર્યો

ચીનના વુહાન શહેરમા કોરોના પર કાબૂ મેળવ્યા બાદ પણ ચીનની સરકાર આજકાલ ચિંતામાં છે. તેનુ કારણ એછે કે, વુહાન જેવા જ એક મોટા શહેરમાં કોરોના વાયરસે ફરી ઉથલો માર્યો છે.આ શહેરમાં કોરોનાના દર્દીઓની સખ્યા વધી રહી છે.ચીનના ઉત્તર પૂર્વ વિસ્તારમાં આવેલા અને રશિયાની બોર્ડરને અડીને આવેલા હાર્બિન શહેરને હવે વુહાનની જેમ સરકારે સીલ કરી દીધુ છે.

ये इंसान हो जाते हैं बर्बाद

चाणक्य बताते हैं कि,

> व्यक्ति के लिए पैसे का संतुलन बनाए रखना काफी अहम होता है. खर्च और कमाई की समझ नहीं रखने वाले इंसान बर्बाद हो जाते हैं.

> झगड़ालु स्वभाव के लोग खुद ही अपने जीवन को नष्ट कर लेते हैं. ऐसे व्यक्ति हर मौके पर खुद को अकेले पाते हैं और एक समय के बाद बर्बाद हो जाते हैं.

> स्त्रियों के पीछे भागने वाला इंसान बर्बाद हो जाता है. चाणक्य कहते हैं कि ऐसा व्यक्ति हमेशा अपमानित होता रहता है. समाज उसे बुरी नजर से देखता है. ऐसा इंसान खुद के लिए ही सबसे बड़ा मुसीबत हो जाता है.

> धैर्य को मनुष्य के लिए जरूरी गुणों में शामिल किया गया है. चाणक्य के मुताबिक धैर्यवान व्यक्ति जीवन के सफर में सफलता को प्राप्त करते हैं. लेकिन धैर्य न रखनेवाला व्यक्ति एक समय के बाद नष्ट हो जाता है.

Monday, April 20, 2020

આકાશના તારાઓ સ્પષ્ટ નજરે ચડી રહ્યા છે, કેટલીક ખગોળીય ઘટનાઓ વિષે વાત

     લોક ડાઉનને કારણે ઘરમાં રહીને લોકો પોતાની મનગમતી પ્રવૃતિઓ કરીને સમય પસાર કરી રહ્યા છે ત્યારે ખગોળ શોખીનો પણ પોતાના ઘરની અગાશી કે આંગણામાંથી આકાશની લટાર મારવા નીકળી પડતા હોય છે. લોક ડાઉનનો સીધો ફાયદો પ્રકૃતિને થયો છે. આકાશ સ્વછ થયું છે. શહેરોમાં પણ આકાશના તારાઓ સ્પષ્ટ નજરે ચડી રહ્યા છે ત્યારે આજે આ અઠવાડિયામાં આકાશમાં બનનારી કેટલીક ખગોળીય ઘટનાઓ વિષે વાત કરીએ.

      સૌ પ્રથમ કેટલાક ગ્રહોની વાત કરીએ, વહેલી સવારે પૂર્વ દિશામાં ગુરુ, શનિ અને મંગળનો નઝારો જોવા જેવો છે. સૂર્યમાળામાં પૃથ્વી બાદના નરી આંખે દેખાતા ત્રણ ગ્રહો એક સાથે જોવા મળે છે. રાત્રે ત્રણ વાગે આ ત્રણેય ગ્રહો હાજરી પુરાવા આવી જાય છે. પરંતુ એટલું વહેલું ન ઉઠાવું હોય તો પાંચ વાગ્યાથી ઉષાની લાલીમાં ફેલાય નહિ ત્યાં સુધી આ ત્રણેય ગ્રહો જોવા મળશે. પ્રશ્ન છે તેમને ઓળખવાનો, તો પાંચ વાગ્યાની આસપાસ પૂર્વથી ખાસ્સે ઉંચે એક ચળકતો પદાર્થ દેખાશે તે ગુરુ છે. ગુરુ બ્રહસ્પતી કે જ્યુપિટરના નામથી પણ ઓળખાય છે. તેની થોડે નીચે શનિ દેખાશે, શનિ નરી આંખે દેખાતો સૌથી દુરનો ગ્રહ છે. તા. ૨૩ એપ્રિલના તે સૌથી વધારે પ્રકાશિત હશે. ગુરુ અને શનિની બરોબર નીચે રતાશ પડતો મંગળ પણ દેખાશે. પૃથ્વીના બે પાડોશી ગ્રહ મંગળ અને શુક્ર પૈકી વહેલી સવારે પૂર્વ દિશામાં મંગળ જોવા મળે છે જયારે શુક્ર સમી સાંજે સુર્યાસ્ત બાદ પશ્ચિમ આકાશમાં ખુબજ પ્રકાશિત સ્વરૂપે દેખાઈ રહ્યો છે. સુર્યાસ્ત બાદ પશ્ચિમ બાજુ સૌથી ચમકતો પદાર્થ શુક્ર તરત જ તમારી નજરે ચડશે.

    આ ઉપરાંત જેને ખરતા તારા જોવા હોય તેમણે ૨૨ અને ૨3 એપ્રિલના સવારે ૪ થી ૫-૩૦ દરમિયાન પ્રયત્ન કરવો જોઈએ. કલાકની દશ ઉલ્કાની અપેક્ષા છે પરંતુ આપણી આશાની પૂર્તિ માટે તો એક ઉલ્કા પણ પુરતી છે!! લૈરીડ તરીકે ઓળખાતી આ ઉલ્કા વર્ષા લગભગ ૨૫૦૦ વર્ષ જૂની છે. અભિજિત નક્ષત્ર જેમાં આવેલું છે તે વીણા તારા મંડળ આ ઉલ્કા વર્ષાનું કેન્દ્ર છે. ઉલ્કા વર્ષા જોવા માટે કોઈ ખાસ દિશા તરફ જોવું જરૂરી નથી પરંતુ આકાશના જે ભાગમાં વધારે અંધારું લાગતું હોય તે દિશા તરફ ધ્યાન કેન્દ્રિત કરવું જોઈએ.

     જેમને ઇન્ટર નેશનલ સ્પેસ સ્ટેશન જોવું છે તેમણે ૨૩ અને ૨૪ તારીખે વહેલી સવારે પ્રયત્ન કરવો જોઈએ. મહાકાય સ્પેસ સ્ટેશન ૨૩ તારીખે સવારે ૫-૩૮ થી ૫-૪૪ દરમિયાન નૈઋત્ય થી ઇશાન તરફ જતું દેખાશે. અને ૨૪ તારીખે વહેલી સવારે ૪-૫૩ થી ૪-૫૭ દરમિયાન અગ્નિ થી ઇશાન તરફ જતો દેખાશે. આ સમય કચ્છના છે પણ સમગ્ર ગુજરાતમાં થોડી સેકન્ડોને બાદ કરતાં વધારે તફાવત આવશે નહિ. આમ આ બે દિવસો દરમિયાન જેઓ ગુરુ, શની, મંગળ જોવા વહેલા ઉઠશે તેમને બોનસ સ્વરૂપે સ્પેસ સ્ટેશન પણ જોવા મળશે!!

    ૨૪ એપ્રિલથી વૈશાખ માસની શરૂઆત થશે. સાંજે બીજનો ચંદ્ર જોવા માટે થોડો પ્રયત્ન કરવો પડશે આકાશ સ્વચ્છ હશે તો દેખાવાની પ્રબળ શક્યતા છે. જો ચન્દ્ર દર્શન થશે તો મુસ્લિમ મિત્રોનો પણ રમજાન માસનો પ્રારંભ થશે. ૨૫મી તારીખે સાંજે ચંદ્ર કૃતિકા યુતિ થશે, ૨૬મીની સાંજે ચંદ્ર રોહિણી અને શુક્રની વચ્ચે હશે જે દ્રશ્ય પણ જોવા જેવું હશે. તારીખ ૨૬ અને ૨૭ દરમિયાન ચંદ્ર શુક્રની પાસે દેખાવાનો હોઈ દિવસ દરમિયાન ચંદ્રની બાજુમાં શુક્રને પણ ધોળે દિવસે જોવાનો પ્રયત્ન કરવો જોઈએ.

      આમ તો આકાશમાં રોજ કંઇક ને કંઇક નવું થતું જ હોય છે. પ્રકૃતિ દિને દિને નવમ્ નવમ્ હોય છે આપણી દ્રષ્ટિ એ નાવિન્યને પામવાની હોય તો ઘણું બધું જાણી શકાય. 

नई सर्विस, बिना फ़ोन को छुए बोलकर कर सकेंगे बैंक से जुड़े सभी काम

ICICI बैंक ने आज एक नई सर्विस शुरू की है जो अभी तक शायद ही कोई और बैंक दे रहा हो. इस फैसिलिटी के जरिये आप बिना फ़ोन को छुए सिर्फ बोल कर बैंकिंग ट्रांजेक्शन कर पाएंगे.
बैंक ने अपने AI संचालित मल्टी-चैनल चैटबॉट, 'iPal' को दुनिया के दो सबसे लोकप्रिय वॉयस असिस्टेंट एप्स- Amazon Alexa और Google Assistant के साथ एकीकृत कर दिया है ताकि वह अपने रिटेल बैंकिंग ग्राहकों के लिए बैंकिंग प्रक्रिया को आसान बना सके. ये फैसिलिटी इसलिए भी शुरू की गयी है क्योंकि लॉकडाउन के कारण लोग बैंक ब्रांच नहीं जा पा रहे हैं, इसी कारण उन्हें बैंक का ऐप यूज करना पड़ रहा है.

एक साथ 250 लोगों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करें

Google Meet से करें एक साथ 250 लोगों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

गूगल प्ले-स्टोर और एपल के एप स्टोर से गूगल मीट एप को आप फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। इसके बाद अपने ऑफिस या निजी ई-मेल आईडी से लॉगिन करके आप वीडियो कॉन्फ्रेसिंग कर सकते हैं। Google Meet के जरिए आप पर्सनल ई-मेल आईडी से एक साथ 16 लोगों के साथ वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं, वहीं यदि आपके ऑफिस में जी सूट (G-Suit) इस्तेमाल होता है तो आप ऑफिस की ई-मेल आईडी के जरिए एक साथ 250 लोगों के साथ वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं। हालांकि पर्सनल आईडी के आप सीधे तौर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग नहीं कर सकते हैं। पर्सनल आईडी से वीडियो कॉन्फ्रेंस के लिए आपके किसी के इनवाइट पर निर्भर रहना होगा। ऐसे में गूगल मीट जी सूट के लिए ही बेस्ट है। पर्सनल या स्टूडेंट्स के लिए यह कुछ खास नहीं है।
Google Meet के फीचर्स
एचडी में वीडियो-ऑडिओ कॉलिंग
जी सूट के जरिए 250 लोगों के साथ ऑनलाइन मीटिंग
पर्सनल आईडी से 16 लोगों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
रियल टाइम में स्पीड टू टेक्स्ट का सपोर्ट
लिंक के जरिए कोई भी मीटिंग में हो सकता है शामिल
मोबाइल और डेक्सटॉप दोनों का सपोर्ट
इंटरनेशनल कॉलिंग का भी सपोर्ट
गूगल कैलेंडर का भी सपोर्ट

Sunday, April 19, 2020

तनाव, नकारात्मकता और हाई ब्लड प्रेशर कंट्रोल करने वाले राग

राग बिलावल : ये प्रातःकालीन खुशनुमा राग है। इससे मन जोश और उमंग से भर जाता है, नकारात्मक विचार दूर होते हैं
गाने- ईचक दाना बीचक दाना, सुनो सजना पपिहे ने।

राग भैरव : ये प्रातः काल राग है। इसे सुनने से शरीर और मन ऊर्जा से भर जाते हैं। सकारात्मक ऊर्जा मिलती है और मन प्रसन्न रहता है।

गाने- जागो मोहन प्यारे, और सुनरी पवन पुरवैया।

राग भैरवी : सुबह का राग। ऑन्कोजेनिक सेल रिडक्शन में मदद करता है। कीमोथैरिपी के वक्त इसे सुनने से आराम मिलता है। सब-राग मालकौंस ब्लड प्रेशर के मरीजों को आराम देता है।
गाने- लागा चुनरी में दाग, भोर भई पनघट पर, हमें तुमसे प्यार कितना, जिया जले जां जले, जिंहाले मस्की हैं।

राग आसवरी : रोमैंटिक राग, कपल्स के लिए खास। उम्मीद जगाता है, सकारात्मकता देता है। इसका सब राग - राग दरबारी है। इसी राग को तानसेन ने अकबर के लिए बनाया था। खाना बनाते वक़्त सुनना चाहिये, खाना स्वादिष्ट बनता है। टेंशन दूर करने में मदद करता है।
गाना- जादू तेरी नजर, लो आ गई उनकी याद, हमें और जीने की चाहत ना होती।

राग तोड़ी : यह भी सुबह का राग है, इसे मेडीटेशन के लिए इस्तेमाल किया जाता है। ब्लड प्रेशर के मरीजों के लिए आरामदायक। इसका सब राग- राग मियां की तोड़ी। यह सिरदर्द और सर्दी जुकाम में रिलीफ देता है।
गाना- रैना बीती जाए, श्याम ना आए।

राग काफी : किसी भी वक्त सुना जा सकता है। रोमैंटिक मूड का राग है। इसका सब राग -राग मल्हार है। इसे सुनने से अस्थमा और लू के इलाज में मदद मिलती है। इसका एक और सब राग है राग बागेश्री। इससे डायबटीज और बीपी के इलाज में आराम मिलता है।
गाने- ये रात ये चांदनी फिर कहां, गैरों पर सितम अपनों पे करम

राग पूर्वी : यह राग गोधूलि बेला में सुना जाता है। इसका सब राग है राग पूरिया धनश्री। यह दिमाग को स्थिर रखता है और एक सुखद एहसास देता है। एसिडिटी से बचाता है, पाचन तंत्र को ठीक रखता है।
गाना- मोहे रंग दो लाल

राग खमज : रात को सुना जाता है। इससे मन शांत होता है।
गाने- प्यार हुआ चुपके से, बड़ा नटखट है ये कृष्ण कन्हैया, कुछ तो लोग कहेंगे।

राग कल्याण : शाम का राग है, जो सुंदरता का बखान करता है। इसका सब राग - राग भूपाली। यह ब्लड प्रेशर कन्ट्रोल करता है।
गाना- ज्योति कलश छलके

सब राग - राग हिंडोल। यह खून साफ करता है
गाने- जिया ले गयो रे मेरा सांवरिया, मौसम है आशिकाना, वो शाम कुछ अजीब थी।

राग मारवा : यह शाम के वक्त सुना जा सकता है।
गाना- पायलिया बावरी

Saturday, April 18, 2020

Google's smart debit card

The card will be co-branded.

Google is developing physical and virtual debit cards under its own brand according to a report.

Google is currently developing its own virtual debit and credit cards which will then be associated with specific checking accounts of users. Users can purchase things with a card, mobile phone or online.

According to the report, the card will connect to a Google app that will allow users to monitor purchases, check account balance or lock their account.

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का स्पष्टीकरण

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने टैक्स के नए विकल्प का चयन करने वालों की समस्याओं के समाधान के लिए स्पष्टीकरण जारी कर दिया है। कम दरों वाला टैक्स का नया विकल्प बजट 2020 में पेश किया गया था, जो 1 अप्रैल, 2020 से लागू हो गया है। टैक्स का पुराना विकल्प भी बरकरार रहेगा, जिससे टैक्सपेयर्स अपनी मर्जी से दोनों में से किसी एक का चयन कर सकते हैं।
टैक्स एक्सपर्ट्स का कहना है कि टैक्सपेयर्स को टैक्स के नए या पुराने विकल्प में से किसका चयन करना चाहिए यह इस बात पर निर्भर करता है कि कैलकुलेशन के बाद उन्हें किस विकल्प में ज्यादा टैक्स बच रहा है।
आयकर विभाग का स्पष्टीकरण
1. जिन एंप्लॉयी का बिजनस या किसी प्रफेशन से इनकम नहीं होता है, उन्हें सैलरी से टीडीएस कटौती को लेकर अपने एंप्लॉयर को टैक्स के नए विकल्प के चयन के बारे में जानकारी पहले दे देनी होगी।
2. अगर कोई एंप्लॉयी टैक्स का नया विकल्प नहीं चुन रहा है तो उसे पहले की ही तरह पुराने टैक्स सिस्टम के तहत टैक्स देना होगा।
3. अगर एंप्लायी टीडीएस कटौती को लेकर अपने एंप्लॉयर को टैक्स के नए सिस्टम को चुनने की जानकारी दे देता है, तो वह एक साल तक पुराने सिस्टम को नहीं अपना सकता है।
4. हालांकि, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने कहा है कि कर्मचारी इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करते वक्त टैक्स के नए या पुराने दोनों सिस्टम्स में से किसी एक का चयन कर सकता है और इसी के आधार पर उनका टीडीएस कटेगा। इस तरह यह स्पष्ट है कि अगर आप टीडीएस कटौती के लिए अपने एंप्लॉयर को टैक्स के नए सिस्टम को अपनाने की जानकारी देते हैं तो आप रिटर्न भरते वक्त अपना फैसला बदल सकते हैं और टैक्स का पुराना सिस्टम अपना सकते हैं।

महज दो घंटे में बता देगी टेस्ट किट कि मरीज को कोविड-19 है या नहीं

कोरोना वायरस से मुकाबले में जुटे वैज्ञानिक अपने प्रयासों से प्रतिदिन देश को कुछ नया देने की कोशिश कर रहे हैं। केरल के श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट ने ऐसी टेस्ट किट तैयार की है जो महज दो घंटे में बता देगी कि मरीज को कोविड-19 है या नहीं। यह टेस्ट बहुत सस्ता भी होगा। यह जानकारी केंद्रीय विज्ञान एवं तकनीक मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दी है।

दुनिया के बदलाव की कहानी शुरू

कोरोना वायरस (Coronavirus Impact) के बाद दुनिया के बदलाव की कहानी शुरू हो चुकी है. भारत की सबसे बड़ी IT कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विस (TCS-Tata Consultancy Services) 2025 तक वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) के प्लान पर काम कर रही है. कंपनी के शीर्ष अधिकारियों ने कहा कि TCS, 2025 यानी अगले पांच साल तक कुछ इस तरह प्लान करेगी कि उसके सिर्फ 25% कर्मचारी ही दफ्तर में मौजूद हों.

'Injustice' to retailers

The Congress on Saturday highlighted the plight of retail traders during lockdown, alleging the government is doing "injustice" to them by allowing only e-commerce companies to sell non-essential items. Congress senior spokesperson Ajay Maken demanded a level-playing field for retailers and asked the Home Ministry to issue guidelines for online sales.
"While their shops are locked down for last one months, their main competitors are open and have been allowed to sell non-essential items online. This is injustice to retailers and the government should not allow this," he said. Maken said traders have locked down their shops for the past one month and before that, suffered due to demonetisation, e-commerce competition and the GST, which have broken their backbone.

Friday, April 17, 2020

जीवन भर लॉकडाउन में तो नहीं रहा जा सकता

आज पूरा विश्व संकट के दौर से गुज़र रहा है। कोरोना नामक महामारी से दुनिया भर के विकसित कहे जाने वाले देशों तक में होने वाले त्राहिमाम को देखकर आशंका होती है कि कहीं ये एक युग के अंत की शुरुआत तो नहीं। क्योंकि जैसी वर्तमान स्थिति है, इसमें इस महामारी का अगर कोई एकमात्र इलाज है तो वो है स्वयं को इससे बचाना। तो जब तक लॉक डाउन है तबतक हम घरों में सुरक्षित हैं लेकिन जीवन भर न तो आप लॉक डाउन में रह सकते हैं और ना हो कोई देश। इसलिए आवश्यक हो जाता है कि हम पूरे विश्व पर आई इस विपत्ति से कुछ सबक सीखें।
 अगर मानव सभ्यता के इतिहास पर नज़र डालें तो मानव ने शुरुआत से ही अनेक चुनौतियों का सामना करके अपने बाहुबल और बौद्धिक क्षमता के सहारे ही वर्तमान मुकाम को हासिल किया है। इस पूरे सफर में अगर उसका कोई सबसे बड़ा मित्र था, तो वो था उसका आत्म विश्लेषणात्मक स्वभाव जो उसे अपनी गलतियों से सीखने के लिए प्रोत्साहित करता था। भारत की सनातन संस्कृति के स्वाभानुसार यह विश्लेषणात्मक विवेचन आत्मकेंद्रित ना होकर इसमें सम्पूर्ण प्रकृति एवं मानवता का भी कुशलक्षेम शामिल होता था। और यह संभव होता था उन नैतिक मूल्यों से जो उसे सही और गलत का भेद कराते थे। किंतु समय के प्रवाह के साथ परिभाषाएं बदलीं तो नैतिक मूल्य कहीं पीछे छूटते गए।
यह सही है कि आज मानव सभ्यता ने जो मुकाम हासिल किया है वो उसकी अथक मेहनत का फल है, उसके निरंतर प्रयासों का परिणाम है तथा उसकी अनगिनत प्रयोगों की परिणीति है। अवश्य ही उसने कितनी बार हार का सामना किया होगा कितनी ही बार वो मायूस भी हुआ होगा लेकिन आगे बढ़ने की चाह ने उसे अपनी गलतियों से सीखकर एकबार फिर उठने के लिए प्रेरित किया होगा। हाँ ऐसा ही हुआ होगा तभी तो हम स्वयं को कल तक इतिहास में विज्ञान के सर्वोत्तम विकास के दौर में होने का श्रेय देते थे जो आज हमारे लिए अभिशाप बन गया है। कारण कि जो सबसे बड़ी भूल मानव से इस यात्रा में हुई वो ये कि उसका विश्लेषण केवल आत्मकेंद्रित रहा, निज लाभ हानि तक सीमित रहा सर्व हिताए सर्व सुखाये का भाव इससे लुप्त रहा।
 नैतिक मूल्यों के पतन के साथ ही मानवता और प्रकृति सरंक्षण जैसे भाव इस विवेचना से लुप्त होते गए। परिणामस्वरूप तरक्की की कभी ना खत्म होने वाली मानव की लालसा और विकास की अंधी दौड़ उसे इस वैज्ञानिक युग के उस मोड़ पर ले आई जहाँ वो सुपर कंप्यूटर, रोबोट, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, क्लोनिंग जैसे वैज्ञानिक चमत्कारों से उत्साहित हो प्रकृति तक को ललकारने लगा।
परिणाम,आज अमरीका और चीन एक दूसरे को इस वैश्विक महामारी के लिए जिम्मेदार बताने वाले ऐसे बयान दे रहे हैं जिन्हें शायद ही कभी पुष्ट किया जा सके।लेकिन ये बयान इतना इशारा तो कर ही देते हैं कि कोरोना वायरस मानव निर्मित एक जैविक हथियार है। अतः यह समय सम्पूर्ण मानव सभ्यता के लिए आत्मावलोकन के ऐसे अवसर में बदल जाता है जिसमें अनेक प्रश्नों के उत्तर खोजना हम सभी का दायित्व बन जाता है।
दरअसल मौजूदा परिस्थितियों में प्रश्न तो अनेक और अनेकों पर खड़े हो गए हैं। उन संगठनों पर भी खड़े हो गए हैं जो विश्व के देशों ने एक दूसरे के सहयोग से आपसी सामंजस्य स्थापित करते हुए अपने अपने आर्थिक पक्षों को ध्यान में रखकर बनाए थे लेकिन संकट की इस घड़ी में इन संगठनों का हर देश अकेला और बेबस खड़ा है। इन संगठनों के औचित्यहीन होने का इससे बड़ा सबूत क्या होगा कि जब इटली जैसा देश जो यूरोपीय संघ जैसे शक्तिशाली संगठन का सदस्य है,अपने देश में कोरोना से संक्रमित लोगों के जीवन की रक्षा तो छोड़िए मृत्यु उपरांत उनके शवों को सम्मान जनक अंतिम संस्कार का एक सामान्य अधिकार भी नहीं दे पा रहा था, मदद के लिए यूरोपीय संघ के सदस्य देशों की तरफ आशाभरी नज़रों से देख रहा था लेकिन उसके हाथ निराशा लगी क्योंकि इन संगठनों ने आर्थिक लाभ हानि से ऊपर उठकर कभी सोचा ही नहीं। इस घटना ने जितना इटली को झकझोर के रख दिया उससे ज्यादा उसने यूरोपीय संघ को बेनकाब कर दिया। ब्रिटेन पहले ही इस संघ से बाहर आ चुका है अब इटली के भीतर भी यूरोपीय संघ के विरोध में स्वर उठने लगे हैं।
इसी प्रकार पुनर्विचार का संकट तो विभिन्न देशों की उस वैश्विक अर्थव्यवस्था की सोच पर भी मंडराने लगा हैं जिसमें चीन के एक शहर से शुरू होने वाली एक बीमारी समूचे विश्व की ही अर्थव्यवस्था को ले डूबती है। निश्चित ही कोरोना का यह संकट देशों को अर्थव्यवस्था और आवश्यक वस्तुओं के मामले में एक दूसरे पर अत्यधिक निर्भरता की अपनी अपनी नीति का पुनर्निर्माण कर हर देश को आत्मनिर्भरता के लिए कदम उठाने के लिए प्रेरित करेगा।
लेकिन वो संगठन जो सम्पूर्ण विश्व में मानव के स्वास्थ्य के स्तर को बढ़ाने के लिए उपयुक्त दिशा निर्देश जारी करता है, कोविड 19 वैश्विक महामारी के दौरान उस विश्व स्वास्थ्य संगठन की भूमिका ने तो उसकी विश्वसनीयता पर ही प्रश्न चिन्ह लगा दिया है। एकतरफ अमेरिका खुलकर इसकी आलोचना ही नहीं कर रहा बल्कि विश्व भर में इस महामारी को फैलने से रोकने की दिशा में लापरवाही के चलते उसने तो विश्व स्वास्थ्य संगठन को अमेरिका द्वारा दी जाने वाली फंडिंग ही रोक दी है। लेकिन दूसरी तरफ अमेरिका ने कोरोना के संक्रमण फैलने के खतरनाक तरीके और उसकी तीव्र गति से फैलने के बावजूद लॉक डाउन के कारण अर्थव्यवस्था को पहुंचने वाले नुकसान के चलते इसका फैसला लेने में देर कर दी।
परिणाम आज कोरोना से होने वाले संक्रमण और मौतें दोनों में अमेरिका विश्व में पहले क्रम में है। जाहिर है ऐसे फैसले लेते समय आर्थिक पहलू महत्त्वपूर्ण होता है और मानवीय संवेदनाओं के लिए कोई स्थान नहीं होता।
यही समझने वाली बात है कि उपर्युक्त सभी संदर्भ भले ही अलग अलग हैं और भिन्न भिन्न वैश्विक संगठनों के हैं जो सामान्य व्यापारिक गतिविधियों में एक दूसरे के पूरक थे परंतु ऐसे समय जब इनके सदस्य देशों को इनकी सहायता की सबसे ज्यादा आवश्यकता थी, ये कर्ण की विद्या के समान निष्प्रभावी हो गए, आखिर क्यों? उत्तर हम सभी जानते है। दरअसल इन सभी संगठनों की उत्पत्ति का एकमात्र उद्देश्य समस्त सदस्य देशों के व्यापारिक हित,उनकी अर्थव्यवस्था और नए अवसरों की तलाशतक सीमित था। उपभोग्तावादी और अवसरवादी संस्कृति की यही विडंबना है। उपयोगिता और अवसर समाप्त होते ही व्यक्ति हो संगठन हो या देश निरुपयोगी हो जाता है। इसमें भावनाओं और मानवता की कोई जगह नहीं होती। शायद इसलिए सक्षम से सक्षम सरकारें और बड़े से बड़े साम्राज्य आज इस आपदा के समय बौने हो गए हैं लेकिन भारत जैसा अपार जनसंख्या और सीमित संसाधनों वाला देश इस संकट से सफलता पूर्वक लड़ ही नहीं रहा बल्कि हाइड्रोक्लोरोक्विन और पेरासिटामोल जैसी आवश्यक दवाइयों की आपूर्ति विश्व के विभिन्न देशों को कर रहा है। क्योंकि यहाँ संवेदनाएँ भी हैं और मानवता भी है। यहाँ की सनातन संस्कृति में निःस्वार्थ सेवा, दया भाव, दान की महिमा, परोपकार का भाव और सभी के हित की मंगलकामना के संस्कार पूरे देश को एक ऐसे सूत्र में बांधकर रखते हैं जो विपत्ति के समय टूटने के बजाए और मजबूत हो जाते हैं। कल जब विश्व के मानचित्र पर विशाल जनसंख्या के साथ इस  विकासशील देश की कोरोना पर विजय का विश्लेषण किया जाएगा तो शायद विश्व के बुद्धिजीवी भारत के विजय के उस गूढ़ मूलमंत्र को समझ पाएँ जो इसकी सनातन संस्कृति में छिपे हैं। जिस प्रकार आज योग कोरोना से लड़ने वाला सर्वश्रेष्ठ शारीरिक व्यायाम और प्राणायाम हृदय एवं श्वसन तंत्र के लिए सर्वोत्तम व्यायाम स्वीकार किया जा चुका है, भारतीय संस्कृति के मूल्य और संस्कार भी विश्व कल्याण की दृष्टि से सर्वश्रेष्ठ अनुकरणीय आचरण के रूप में स्वीकार किए जाएंगे और यह आवश्यक भी है। क्योंकि अगर विकास की इस चाह में लोककल्याण के भाव रहे होते तो कोरोना महामारी से जूझ रहे देशों को चीन द्वारा मदद के नाम पर घटिया सामान की आपुर्ति की खबरें नहीं आतीं। इसी प्रकार विज्ञान के सहारे विकास की यात्रा में यदि सर्वहित की मंगलकामना भी शामिल रही होती तो कोई भी देश इतना विनाशकारी जैविक हथियार बनाना तो दूर उसकी कल्पना भी नहीं कर सकता था।
 
- डॉ नीलम महेंद्
(लेखिका वरिष्ठ स्तंभकार है)

Wednesday, April 15, 2020

No વિકલ્પ

ત્રાસ આપતાં બાવળિયાના વૃક્ષોને ઉગાડવાની જરૂર નથી હોતી, એ આપોઆપ જ્યાં-ત્યાં આડેધડ ઊગી નીકળે છે. જ્યારે ચંદનના વૃક્ષો આપોઆપ જ્યાં-ત્યાં ઊગી નીકળતાં નથી. એને પ્રયત્નપૂર્વક વાવવા પડે છે ને સાવધાનીપૂર્વક ઉછેરવા પડે છે. આપણે જો જીવનને ચંદનવૃક્ષ સમું બનાવવું હોય તો પ્રયત્ન અને સાવધાની દાખવ્યા વિના કોઈ વિકલ્પ નથી….
– આચાર્ય વિજયરાજરત્નસૂરિ

હવેની આવતી પેઢીઓ પાસે કલ્પનામાં નહિ હોય એટલી ભૌતિક સુવિધાઓ હશે, મનોરંજનના સાધનો હશે પરંતુ એની કિંમત સાટે એમણે પોતાના મનની શાંતિને ગીરો મૂકી હશે. — વિન્સ્ટન ચર્ચિલ

Tuesday, April 14, 2020

ભૂતનાં ઘરનો લેન્ડલોર્ડ

લોઈડ ડગલાસ નામના વિદ્વાને કહ્યું છે કે કોઈ વ્યક્તિને જ્યારે અમુક જાતનો ડર લાગે છે ત્યારે તે ભય તેના સંપૂર્ણ શરીરમાં વ્યાપ્ત થઈ જાય છે. તેની વિચારશક્તિ કુંઠિત થાય છે. તેની પર્સનાલિટીને ડેમેજ થાય છે અને તે જાણે કોઈ ભૂતનાં ઘરનો લેન્ડલોર્ડ હોય તેવો બની જાય છે. 

‘હા’માં હા અને ‘ના’માં ના

બીજાઓની 'હા'માં હા અને 'ના'માં ના પુરાવીને એમને વહાલા થઈને પોતાનું કામ કઢાવી લેવાની વૃત્તિ ધરાવનારા અનેક લોકોને તમે તમારી આસપાસ જોયા હશે. ક્યારેક આપણેપોતે આવું વર્તન કરી બેઠાં હોઈશું. આવી રીતે વર્તનારા લોકો કદીય પોતાની સેલ્ફ એસ્ટીમ જાળવી શકતા નથી. કારણ કે, સેલ્ફ એસ્ટીમ જાળવવા માટે તમારે કશાકનો ભોગ આપવો પડતો હોય છે, કશુંક જતું કરવું પડતું હોય છે. જો તમે તમારા સ્વાર્થની કોઈ વાત જતી કરવા ન માગતા હો તો તમારે આત્મ સન્માનને નેવે મૂકીને બીજાના ઓશિયાળા બની જવું પડે એ સ્વાભાવિક છે.

ઈગો અખંડ રહે

જે લોકો સતત બીજાને ઉતારી પાડવાની ટેવ ધરાવતા હોય, જેમને એમ જ હોય કે હું એકલો ગ્રેટ અને બાકીના બધા તો વહેંતિયા છે એ લોકો વખત આવ્યે પોતાના આત્મ સન્માનને ગીરવે મૂકી દેતાં અચકાતાં નથી. કારણ કે એમને ખબર હોય છે કે અન્યથા એમની તથાકથિક મહાનતા છીનવાઈ જશે. તેઓ ખાનગીમાં સેલ્ફ એસ્ટીમ વેચીને જાહેરમાં બીજાઓને ઊતારી પાડવાનું ચાલુ રાખશે, જેથી પોતાનો ઈગો અખંડ રહે.

કોઈને બતાવી આપું કે હું કોણ છું એવી માનસિકતા ધરાવનારાઓ કે પછી હું અમુક રીતે ઍટિટ્યૂડ દેખાડીશ તો જ સામેવાળાને મારી મહત્તા સમજાશે એવું માનનારા લોકો ન તો બીજાનું આત્મ સન્માન જાળવી શકે છે ન એમનું પોતાનું.

તમે કોણ છો એની તમને ખબર પડતી જાય ત્યારે જ તમારામાં ડહાપણ આવતું જાય છે. - એરિસ્ટોટલ

वायरस निष्क्रिय करने वाली एंटीबॉडी

कोरोना से ठीक हुए बुजुर्गों में युवाओं के मुकाबले वायरस निष्क्रिय करने वाली एंटीबॉडी ज्यादा तादाद में हैं। चीन के शंघाई में एक अस्पताल से फरवरी में डिस्चार्ज हुए हल्के संक्रमण वाले 175 लोगों की जांच में यह परिणाम सामने आया है। शोधकर्ताओं का कहना है कि अधेड़ उम्र से लेकर बुजुर्ग मरीजों के प्लाज्मा में न्यूट्रलाइजिंग और स्पाइक-बाइंडिंग एंटीबॉडी का स्तर तुलनात्मक रूप से ज्यादा था। 30 फीसदी युवाओं में तो उम्मीद के उलट एंटीबॉडी का स्तर मानक से कम पाया गया। दस में तो इनका स्तर इतना कम था कि यह पकड़ में ही नहीं आ पाईं। वहीं, सिर्फ दो मरीजों में एंटीबॉडी का स्तर अत्यधिक था। 

शराब की ऑनलाइन बिक्री

कोरोना लॉकडाउन के बीच सिर्फ जरूरी सामान की बिक्री के अलावा बाकी सभी तरह का काम-धंधा बंद है. ऐसे में अब इस बात की मांग उठने लगी है कि शराब की ऑनलाइन बिक्री की इजाजत दी जाए. कनफेडरेशन ऑफ इंडियन अल्कोहलिक बेवरेजेज कंपनीज (CIABC) ने वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को लेटर लिखकर शराब की ऑनलाइन बिक्री की इजाजत देने की मांग की है.

संगठन ने कहा है कि कोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से सभी शराब की दुकानें और कारखाने बंद हैं, ऐसे में राज्यों को आबकारी के रूप में भारी नुकसान हो रहा है.

सिम कार्ड की होम डिलिवरी

कोरोना वायरस के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन मई 2020 तक पूरे देश में लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की है। लॉकडाउन की स्थिति में मोबाइल यूजर्स को रिचार्ज और नए सिम कार्ड को लेकर परेशानी हो रही है। यूजर्स की इन परेशानियों को दूर करने के लिए जल्द ही सिम कार्ड की होम डिलिवरी को लेकर फैसला होने वाला है।
सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी के चलते लागू लॉकडाउन के दौरान सिम कार्ड के 'एक्टिवेशन' पर सरकार जल्द फैसला करेगी।

8 की बजाय 12

नौकरी करने वालों को ऑफिस (Office Hours May Extended) में ज्यादा समय बिताने के लिए कमर कसनी पड़ सकती है. क्योंकि सरकार (Government of India) काम के समय को 8 घंटे प्रतिदिन से बढ़ाकर 12 करने पर विचार कर रही हैं. यह कोरोनो वायरस लॉकडाउन (Lockdown Part 2) का तत्काल असर हो सकता है. कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन (Lockdown in India) के चलते मौजूदा समय में मजदूरों की कमी हो गई है, जबकि रोजमर्रा के सामानों की डिमांड में तेजी से इजाफा हुआ है. इसीलिए सरकार इसमें बदलाव पर विचार कर रही है. इससे जुड़े 1948 के कानून में बदलाव पर विचार जारी है.

EMI पर छूट ! रिव्यू मीटिंग में चर्चा

कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) के चलते देश में लॉकडाउन बढ़ने पर मैन्युफैक्चरिंग और सर्विसेज सेक्टर्स पर सबसे ज्यादा असर पड़ेगा. इसकी वजह से इस सेक्टर्स में नौकरियां जाने के साथ सैलरी में कटौती की जा सकती है. इसका असर लोन लेने वालों के रिपेमेंट क्षमता पर पड़ेगा. हाल ही में बैंकों की हुई रिव्यू मीटिंग में इस मुद्दे पर चर्चा हुई. इसमें लोन डिफॉल्ट की संभावना कॉरपोरेट सेक्टर से लेकर रिटेल सेगमेंट तक फैल रही है. पिछले हफ्ते वित्त मंत्रालय द्वारा समन्वित एक बैठक में, भारतीय रिज़र्व बैंक के प्रतिनिधियों के साथ सुनने के बाद, बैंकरों ने रिटेल लोन डिफॉल्ट की बढ़ती चिंता पर ध्यान केंद्रित किया.

पिछले हफ्ते वित्त मंत्रालय द्वारा समन्वित एक बैठक में, भारतीय रिज़र्व बैंक के प्रतिनिधियों के साथ सुनने के बाद, बैंकरों ने रिटेल लोन डिफॉल्ट की बढ़ती चिंता पर ध्यान केंद्रित किया. कॉरपोरेट्स और सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) में लोन डिफॉल्ट्स बढ़ने की संभावना ज्यादा है क्योंकि लॉकडाउन के चलते यह सेक्टर सबसे ज्यादा प्रभावित है. इस वजह से 6 महीने के लिए बढ़ सकती है आपकी EMI पर छूट !

कभी अमीर नहीं हो सकते ये 6 प्रकार के लोग

Chanakya Niti in Hindi: आइए जानते हैं इन 6 प्रकार के लोगों के बारे में...

> गंदे कपड़ें पहनने वाले व्यक्ति के पास लक्ष्मी कभी नहीं आती है. जो लोग हमेशा गंदगी में रहते हैं, आसपास साफ-सफाई नहीं रखते, उन पर धन लक्ष्मी की कृपा नहीं होती. साथ ही उन्हें समाज भी पसंद नहीं करता और वो हर तरह से निरादर का सामना करते हैं.

> इस श्लोक में चाणक्य कहते हैं कि जो इंसान दांतों की सफाई नहीं रखता उसे गरीबी का सामना करना पड़ता है. लक्ष्मी उन्हें त्याग देती हैं. वहीं, रोजाना तौर पर दांतों की सफाई करने वाले व्यक्ति पर लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.

> चाणक्य मुताबिक भूख से ज्यादा खाने वाला व्यक्ति कभी धनवान नहीं हो सकता. दरिद्रता मनुष्य को गरीबी में झोंक देती है. साथ ही जरूरत से ज्यादा खाना खाने वाला व्यक्ति कभी स्वस्थ भी नहीं रहता.

> कड़वे वचन बोलने वाले लोग कभी अमीर नहीं हो सकते. चाणक्य कहते हैं कि वाणी से दूसरों के मन को आहत करने वालों पर लक्ष्मी की कृपा नहीं होती न ही उनका मित्र बन पाता है. ऐसे लोग दुश्मनों से घिरे होते हैं.

> सुबह से शाम तक सोए रहने वाले व्यक्ति भी कभी धनवान नहीं हो सकते. चाणक्य कहते हैं कि सूर्योदय से सूर्यास्त के समय तक नींद में रहने वाले व्यक्ति पर लक्ष्मी की कृपा नहीं होती. बिना कारण के सोना मनुष्य के लिए हानिकारक होता है.

> अन्याय, धूर्तता अथवा बेईमानी से पैसा कमाने वाले लोग ज्यादा दिन तक अमीर नहीं रहते. वो जल्द ही अपना पैसा खो बैठते हैं.

नए सिस्टम से देना चाहते हैं इनकम टैक्स तो.....

अब केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने यह साफ किया है कि इसकी जानकारी आपको अपनी कंपनी को अभी देनी होगी. नहीं तो आपकी कंपनी पुराने सिस्टम के मुताबिक ही टीडीएस काटती रहेगी. सीबीडीटी ने कहा कि जो नौकरीपेशा लोग नए टैक्स सिस्टम से टैक्स देना चाहते हैं उन्हें इसके लिए पहले अपने एम्प्लॉयर को जानकारी देनी होगी ताकि सैलरी देते समय टीडीएस कटौती उसके मुताबिक की जा सके.

Monday, April 13, 2020

डीटीएच Set-Top Box: आ रहा नया नियम

डायरेक्ट-टू-होम (DTH) ग्राहकों को जल्द ही नए तरह के सेट-टॉप बॉक्स मिलने जा रहे हैं। ये सेट टॉप बॉक्स ऐसे होंगे जो एक से ज्यादा डीटीएच ऑपरेटर को सपॉर्ट करेंगे। टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने सिफारिश की है कि ग्राहकों को दिए जाने वाले सभी सेट टॉप बॉक्स अनिवार्य रूप से interoperable (जो अदल-बदल हो सके) होने चाहिए। ट्राई ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इसकी सिफारिश की।

ट्राई का यह सुझाव लागू हुआ तो ग्राहकों को डीटीएच ऑपरेटर बदलने पर नया सेट-टॉप-बॉक्स खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी। नए नियम को इस तरह से समझिए कि- ग्राहक भले किसी भी डीटीएच ऑपरेटर को सब्सक्राइबर को चुने, लेकिन इसके साथ में आने वाला सेट-टॉप बॉक्स ऐसा हो जो दूसरे किसी ऑपरेटर के साथ भी काम कर पाए। अभी ग्राहकों को डीटीएच नेटवर्क बदलने पर सेट-टॉप-बॉक्स भी बदलना होता है। इसके अलावा ट्राई ने सभी टेलीविजन सेट के लिए एक जैसे यूएसबी पोर्ट इंटरफेस को भी अनिवार्य करने की वकालत की।

You can now watch Instagram Live broadcasts on the web

You can now watch Instagram Live broadcasts on the web

Facebook and Instagram Lives have been doubling up in a week as more people use these platforms during the ongoing lockdown. To make it more accessible, Instagram has made it possible for users to watch live broadcasts on the web. This comes shortly after Instagram let users send DMs from its desktop app.

Instagram is accessible on the web but key features are unavailable. First spotted by Android Police, users can now watch Instagram Live broadcasts on the web. This is however different from how Facebook Lives work on its desktop app. The size of Instagram Lives window isn't big as one would expect. But one change is that comments have been moved to the right making it easier for everyone to check them out.

Apple Maps will soon show Covid-19 testing centres

Apple, in the past couple of weeks, has been upping up its efforts to help fight the Covid-19 pandemic. In another one of such efforts, the company will soon start showing the Covid-19 testing centres to the Apple Maps users.

According to a report by 9To5 Mac, Apple has launched a special portal for hospitals, healthcare providers, labs, and other businesses to register as Covid-19 testing centres. The company will then review these applications and when approved, they will appear on Apple Maps as the coronavirus testing locations.

"As a healthcare provider, lab, or other business, follow these steps to submit information on COVID-19 testing locations that Apple may display to its users," Apple wrote on its website.

Sunday, April 12, 2020

બે દિવસો તમારાં જીવનમાં ભારે અગત્યનાં છે. એક તો એ દિવસ જે દિવસે તમે જન્મ્યા. અને બીજો એ દિવસ જ્યારે તમને સમજાયું કે શા માટે જન્મ્યા? - માર્ક ટ્વેઇન

Turn your Rs. 114 per day investment into Rs. 26.75 lakh

LIC of India money-making offer! Turn your Rs 114 pd investment into Rs 26.75 lakh; here is how

LIC Jeevan Lakshya Premium Calculator

Annual: Rs 42,829

Half-yearly: Rs 21,639

Quartely: 10,934

Monthly: 3,645

Daily: Rs 117

These premiums are inclusive of the 4.5 per cent tax in the first year of payment.

After one year premium payment the new premium will become as follows:

Annual: Rs 41,897

Half-yearly: Rs 21,173

Quartely: 10,698

Monthly: 3,566

Daily: Rs 114

So, net premium payment to be done by the invstor during 25 years maturity period is around Rs 9,22,656.

LIC Jeevan Lakshya Plan Calculator

Sum Assured: Rs 10 lakh

Bonus: Rs 12.25 lakh

Final Additional Bonus: Rs 4.50 lakh

Net Maturity Amount: Rs 26.75 lakh

So, as clear from above calculation, by investing Rs 114 per day, an LIC of India investor who buys LIC Jeevan Lakshya plan can expect to get Rs 26.75 lakh as maturity amount.

FM relaxes norms for deposits in PPF, SSA and Post Office RD

PPF and SSA subscribers may now deposit their savings up to June 30.
The Finance Ministry has released norms for deposit in Public Provident Fund (PPF) Sukanya Samriddhi Account (SSA) and Recurring Deposits (RD) of Post offices.
Accordingly, it has been decided that the subscribers of PPF and SSA may now deposit their savings up to June 30, which couldn't be deposited in FY 2019-20 due to lockdown in the country. Earlier the last date was March 31.
It has also been said that there will not be revival fee/penalty charges on n the PPF, SSA/RD accounts in which mandatory minimum deposit in not made upto March 31 subject to such deposit are made up to June 30.
All those PPF subscribers, whose accounts were matured on March 31, 2020 (including one year window for extension), can now be extended up to June 30.

रेलवे से संबंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो यहां करें फोन

लॉकडाउन के दौरान रेल यात्रियों को किसी तरह की जानकारी हासिल करने में परेशानी न हो इसके लिए हेल्पलाइन नंबर 138 व 139 की क्षमता बढ़ाई गई है। सोशल मीडिया के जरिये भी यात्रियों को सहायता पहुंचाई जा रही है।
कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए इन दिनों रेल परिचालन बंद है। इस स्थिति में हेल्पलाइन नंबर पर यात्रियों को 24 घंटे रेल संबंधी विशेषकर रिफंड को लेकर जानकारी दी जा रही है।