Friday, July 10, 2020

टिकटॉक की जगह TakaTak

TikTok अब चीन से नाता तोड़ना चाहता है
16:51 10/07/2020:
भारत में बैन TikTok ऐप अब चीन (China) से नाता तोड़ना चाहता है। बाइटडांस (Bytedance) लिमिटेड ने कहा कि वह अपने TikTok कारोबार के कॉर्पोरेट ढांचे (Corporate structure) में बदलाव करने की सोच रहा है। कंपनी ने कहा कि अमेरिका की चिंता मूल कंपनी के चीनी ओरिजिन को लेकर है। इसको लेकर कंपनी के अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में शामिल एक अधिकारी के मुताबिक, इसमें TikTok के लिए एक नया मैनेजमेंट बोर्ड बनाने और चीन के बाहर ऐप के लिए एक अलग मुख्यालय स्थापित करने जैसे विकल्पों पर चर्चा की गई।
---
फ्लिपकार्ट ने कहा कि उसने स्थानीय कला, शिल्प और हथकरघा क्षेत्रों को बढ़ावा देने के लिये कर्नाटक सरकार के साथ एक समझौता किया है।
---
MX Player ने TakaTak ऐप लॉन्च किया है। TakaTak ऐप भी टिकटॉक की तरह ही है जो यूजर्स को वीडियो बनाने की सुविधा देता है।
---
पंजाब एंड सिंध बैंक ने कहा कि उसने महा एसोसिएटेड होटल्स के एनपीए के रूप में वर्गीकृत एक ऋण खाते को धोखाधड़ी घोषित किया है। बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि संबंधित ऋण खाते में 71.18 करोड़ रुपये का बकाया है।
---
पिछले साल जून के मुकाबले इस साल जून में टेबल और चेयर की मांग क्रमश: 175 फीसदी और 135 फीसदी बढ़ गई है.

No comments:

Post a Comment