चाणक्य बताते हैं कि,
> व्यक्ति के लिए पैसे का संतुलन बनाए रखना काफी अहम होता है. खर्च और कमाई की समझ नहीं रखने वाले इंसान बर्बाद हो जाते हैं.
> झगड़ालु स्वभाव के लोग खुद ही अपने जीवन को नष्ट कर लेते हैं. ऐसे व्यक्ति हर मौके पर खुद को अकेले पाते हैं और एक समय के बाद बर्बाद हो जाते हैं.
> स्त्रियों के पीछे भागने वाला इंसान बर्बाद हो जाता है. चाणक्य कहते हैं कि ऐसा व्यक्ति हमेशा अपमानित होता रहता है. समाज उसे बुरी नजर से देखता है. ऐसा इंसान खुद के लिए ही सबसे बड़ा मुसीबत हो जाता है.
> धैर्य को मनुष्य के लिए जरूरी गुणों में शामिल किया गया है. चाणक्य के मुताबिक धैर्यवान व्यक्ति जीवन के सफर में सफलता को प्राप्त करते हैं. लेकिन धैर्य न रखनेवाला व्यक्ति एक समय के बाद नष्ट हो जाता है.
No comments:
Post a Comment