नौकरी करने वालों को ऑफिस (Office Hours May Extended) में ज्यादा समय बिताने के लिए कमर कसनी पड़ सकती है. क्योंकि सरकार (Government of India) काम के समय को 8 घंटे प्रतिदिन से बढ़ाकर 12 करने पर विचार कर रही हैं. यह कोरोनो वायरस लॉकडाउन (Lockdown Part 2) का तत्काल असर हो सकता है. कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन (Lockdown in India) के चलते मौजूदा समय में मजदूरों की कमी हो गई है, जबकि रोजमर्रा के सामानों की डिमांड में तेजी से इजाफा हुआ है. इसीलिए सरकार इसमें बदलाव पर विचार कर रही है. इससे जुड़े 1948 के कानून में बदलाव पर विचार जारी है.
No comments:
Post a Comment